मुंबई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ अंडमान निकोबार के तत्वाधान में चैंपियंस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कामाख्या क्रिकेट लीग में तीसरे दिन पहले मैच में चंडीगढ़ चैंपियन के कप्तान जसमीत सिंह ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया चंडीगढ़ चैंपियन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन ही बना सके जिसमें राहुल के 40 विजय के 36 शाहिद 14 और सनी 10 का योगदान रहा चंडीगढ़ चैंपियंस की ओर से अविनाश ने शानदार गेंदबाजी करी और चार विकेट झटके इसके अलावा अदनान जस्मीत रोहित और अरविंद ने एक-एक विकेट लिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की चैंपियंस की टीम 20 ओवर समाप्ति पर 123 रन ही बना सकी और मुंबई मेरिट ने एक रन से रोमांचक मैच जीत लिया चंडीगढ़ चैंपियन की ओर से अरविंद 50 और अदनान 46 रन का प्रमुख योगदान रहा मुंबई मेरिट की ओर से आयुष महाजन ने दो हिमांशु और आयुष चंद ने एक-एक विकेट लिया विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अविनाश कुमार को मुख्य अतिथि फिल्म जगत के सितारे जुबेर सनम खान के द्वारा दिया गया .
दूसरे मैच में दिल्ली हार्ट के कप्तान अनीश ने टॉस जीता बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया दिल्ली हार्ट की टीम 16.4 ओवरों में 107 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें राहुल के 37 रोहित पचोरी 17 अनुराग 13 रन का प्रमुख योगदान रहा यूपी अपर की ओर से ओसामा और दिनेश ने तीन-तीन सत्यजीत ने दो विकेट लिए
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी अपर की टीम मत 20 ओवरों में 8 विकेट ठोकर 94 रही बना सकी इसमें हाफिज मोहम्मद फैज ने सर्वाधिक 41 और सत्यजीत राउत ने 17 रन का योगदान दिया दिल्ली हार्ट की ओर से अनीस राजपूत और बबलू त्यागी ने दो दो कार्तिक बैरु और संतोष राणा ने एक एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनीश राजपूत को विंग कमांडर सदफ आलम के हाथों दिया गया
इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि आले इकबाल पूर्व डिप्टी मेयर दिल्ली एवं विधायक जामा मस्जिद एसीपी दिल्ली दिनेश कुमार शालिनी शर्मा रितु ठाकुर महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप बूबना छायांकन बूबना शाहजहां खातून बिलाल खान एडवोकेट सुरीफा खान शकील खान मनोरमा शर्मा बीजेपी लीडर नाजिया मिर्जा के अलावा कामाख्या क्रिकेट लीग के अध्यक्ष शमीम खान खादिर खान विकास शर्मा पायल बलवंत परी मैच के अंपायर जितेंद्र गुप्ता और इब्राहिम खान स्कोर मोहम्मद उस्मान फिजियो डॉक्टर काजल गोयल डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशन उमर कमाल कॉमेंटेटर इरफान भट्ट शीष मोहम्मद सपोर्टिंग स्टाफ बलवंत आरिफ राहुल मोहम्मद फैजान आलम चौधरी हर्ष पायल सिंह सरोज कोमल अन्नू और परी सरोज आदि उपस्थित रहे
कामाख्या क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल सोमवार को प्रातः 10:00 बजे चंडीगढ़ चैंपियंस और दिल्ली हार्ट के बीच खेला जाएगा