आगरा। डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा (पूर्ववर्तीः आगरा विश्वविद्यालय आगरा प्रोग्राम समर्थ पोर्टल / एन०ई०पी० 2020/ स्वयम पाठ्यक्रमों के क्रियान्वयन की बैठक दिनांक 24 फरवरी 2025 आयोजक डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय खन्दारी परिसर आगरा में आज कुलपति प्रो० आशु रानी की अध्यक्षता में समर्थ पोर्टल राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं स्वयम पाठ्यक्रमों के कुशल संचालन हेतु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त राजकीय व एडेड महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक आहूत की गयी जिसमें परीक्षा नियंत्रक सहायक नोडल अधिकारी समर्थ पोर्टल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में आगरा जिले के चारों जनपदों में संचालित समस्त महाविद्यालयों में समर्थ पोर्टल को तीव्र गति से संचालित करने हेतु आगरा जनपद से प्राचार्य आर०बी०एस० कॉलेज एवं प्राचार्य सेंट जॉन्स कॉलेज, मथुरा जनपद से प्राचार्य-बी०एस०ए० कॉलेज, एवं प्राचार्य के०आर० कॉलेज, मैनपुरी जनपद से प्राचार्य कु० आर०सी०एम० कॉलेज तथा फिरोजाबाद जनपर से प्राचार्य एन०डी० कॉलेज, शिकोहाबाद सह नोडल अधिकारी नामित किया गया। जिससे कि अधिकांश छात्र/छात्राओं को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करने/नामाकन संख्या/जन्म तिथि/ ईमेल आई डी. जैसी आ रही समस्याओं को महाविद्यालय द्वारा त्वरित गति से स्वयं ही निस्तारित कर दिया जाये।
एवं जो छात्र/छात्राएं ड्रॉप आउट कर चुके उनका डाटा भी महाविद्यालय अपने स्तर से विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायेगा। इसके अतिरिक्त भी यदि किसी महाविद्यालय को समर्थ पोर्टल पर किसी भी प्रकार की कठिनाई हो रही हो तो उसके लिए समर्थ टीम द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से उसको निस्तारित करने हेतु सुझाव साझा किये गये और यह भी बताया गया कि महाविद्यालय ऐसी समस्याओं को एक्सल में व पत्र के माध्यम से समर्थ कार्यालय, आई०ई०टी० संस्थान को प्रेषित कर सकते है। महाविद्यालयों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे समर्थ पोर्टल के कुशल संचालन हेतु छात्र/छात्राओं के साथ मिलकर जागरुकता कार्यक्रम संचालित करे।
वर्तमान में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं में से लगभग 194000 छात्र/छात्राओं द्वारा समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर दिया गया है एवं लगभग 86000 छात्र/छात्राओं की ए०बी०सी० आई०डी० बनायी जा चुकी है।बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत सत्र 2025-26 से प्रारम्भ किये जा रहे 04 वर्षीय प्रोग्राम को आरम्भकरने हेतु मेजर व माईनर विषयों के चुनाव हेतु क्या कार्यवाही की जानी चाहिए इस पर विशेषज्ञों ने अपने मत रखे।
बैठक में स्वयम पाठ्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु यह निर्देश दिये गये कि महाविद्यलय छात्र/छात्राओं की रुचि को दृष्टिगत रखते हुये माइनर विषयों के स्थान पर स्वयम पाठ्यक्रमों को उन विषयों के क्रेडिट के अनुसार चुन सकते है