उत्तर प्रदेश

हजरत ख्वाजा शैख सैय्यद फतिहउद्दीन बल्खी के 426 वॉ पांच दिवसीय जश्न-ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन में पेश हुई चादर

आगरा- हजरत ख्वाजा शैख सैय्यद फतिहउददीन बल्खी अलमारूफ ताराशाह चिश्ती साबरी रह0 का 426 वॉ पांच दिवसीय जश्न-ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन दरगाह मरकज साबरी 191 कम्पाउण्ड, आगरा क्लब, आगरा में सम्पूर्ण बुजर्गों की रस्मों रिवाज के मुताबिक सरकार/प्रशासन/छावनी परिषद आगरा द्वारा जारी दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये दरगाह के सज्जादानशीं पीरज़ादा हाजी इमरान अली चिश्ती साबरी और पीरज़ादा हाजी कासिम अली शाह चिश्ती साबरी, पीरजादा बुन्दू खांन चिश्ती साबरी और मुरिदेनों व जायरीनों के साथ साबरी परिवार का झण्डारोहण किया और फीता काटकर चिश्त महल का आगाज किया। और दरबार-ए-साबरी में चादर पेश की और अपने मुल्क भारत देश लिए के अमन चैन, भाईचारा, एकता और जायरीनों की सुख समृद्धि की खास दुआ की | दरगाह मरकज़ साबरी पर गंगा –यमुना के संगम कि अनोखी मिसाल देखने को मिली जिसमे हन्दू और मुसलमान हजरिनों ने दरबार-ए-साबरी मैं एक साथ मिलकर चादर पेश की और हाजिरी दी | कार्यक्रम को आगे बढाते हुये सज्जादानशीं हाजी इमरान अली शाह ने आये हुये मेहमानो की दस्तारबन्दी करके उनका सम्मान किया और कार्यक्रम में शहर व बहार से हुए कव्वालों ने दरगाह मरकज़ साबरी में खिराज –ए – अकीदत पेश की | दरबार ऐ साबरी मैं हजरिनो का आने –जाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा |

इस मौके पर उर्स कमेटी व अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, दीपक कुमार ,रिजवान रईसउद्दीन प्रिंस,शबाना खंडेलवाल,सब्बीर अब्बास, गुलाम मोहम्मद,हाफिज इस्लाम कादरी,हाफिज,अब्दुल रज्ज़ाक, पीरजादा अनीस साबरी, पीरजादा आरिफ साबरी, परमजीत सिंह,शराफत हुसैन , दिनेश बघेल,चन्द्र ,पुरषोत्तम साबरी ,तरून साबरी, करून साबरी, मदन साबरी,छोटू साबरी, नूर मोहम्मद, रामदयाल, जमील साबरी,नाजिम साबरी, डॉ० रतन सिंह ,राजू गौतम,अनिल साबरी,जय सिंह साबरी,कुलदीप,गुलशन,अरमान,संजू साबरी, रानी सिहं, माया देवी साबरी, सोनिया, नगीना, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
अतः महोदय जी से निवेदन हे कि आप कार्यक्रम को कवरेज करने का कष्ट करें |
पीरज़ादा इमरान अली शाह चिश्ती साबरी
सज्ज़दानशी दरगाह मरकज़ साबरी (राष्ट्रिय अध्यक्ष) अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन