उत्तर प्रदेशजीवन शैली

डीएम और एसपी की “कड़ी नजर”: बांदा सीसीटीवी कैमरों में कैद


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। “शांति व्यवस्था खरी खरी” बनी रहे इसके लिये “डीएम एवं एसपी नें दूरदर्शी नजर दौड़ाई” है। सतर्कता के मद्दे नजर जिले को सीसीटीवी कैमरों के कैद में कर दिया गया है।आगामी महाशिवरात्रि, रमजान, होली और नवरात्रि जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।


बैठक में डीएम जे. रीभा ने कहा कि सभी त्योहारों को परंपरागत तरीके से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई नई धार्मिक परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पुलिस की साइबर टीम एक्टिव रहेगी।


अधिकारियों ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही हैं, इसलिए ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती से नियंत्रण रखा जाएगा। मैरिज गार्डन, डीजे और तेज आवाज में होने वाले आयोजनों पर निगरानी रहेगी।बैठक में बताया गया कि सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मुख्य बाजारों और धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करें और स्थानीय लोगों से संवाद बनाए रखें।