संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आमने-सामने भिड़ी दो गाड़ियों के टकराने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना जिले के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुई, जहां एक मारुति अर्टिगा और टाटा सफारी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। अर्टिगा कार में 6 लोग सवार थे, जबकि सफारी में 5 लोग थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को चित्रकूट के शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद 24 वर्षीय राकेश सोनी (पिता चंपा लाल), 35 वर्षीय हिंगलाल (पिता भंवर सिंह) और 26 वर्षीय राकेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में घायल आठ अन्य लोगों का इलाज शिवरामपुर सीएचसी में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।