आगरा। अधिवक्ता अधिनियम में किए गए वकील विरोधी संशोधन के विरोध में आज आगरा सेशन कोर्ट के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कचहरी परिसर में जुलूस निकाला। इसके बाद एम जी रोड पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की बदनीयत से अधिवक्ता समाज जागरूक हो गया है और किसी भी तरह की झांसे बाजी में आने वाले नहीं हैं। यदि आंदोलन के बाद सरकार काले कानून को वापस ले रही है तो संशोधन वकीलों के हित में करे और नए ड्राफ्ट को अधिवक्ता समाज के बीच में विचार करने के लिए प्रस्तुत करें। यदि ड्राफ्ट वकीलों के हिट में होगा तभी इसे वकील स्वीकार करेंगे अन्यथा वकीलों का आंदोलन जारी रहेगा।
एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि अधिवका लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। सरकार इस प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर कतई गम्भीर दिखाई नहीं दे रही है उल्टा काला कानून लाकर अधिवक्ताओं के संवैधानिक अधिकारों को कुचलना चाहते है जिसे अधिवक्ता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हापुड़ लाठीचार्ज के बाद प्रदेश सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का भरोसा दिलाया था लेकिन सरकार अपने भरोसे पर आज तक खरी नहीं उतरी है । इसलिए सरकार द्वारा संशोधन बिल पर दिए जा रहे भरोसे के झांसे में आकर अधिवक्ता समाज आंदोलन के रस्ते से अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगे।
उन्होंने कहा कि यदि केंद्र और प्रदेश सरकार अधिवक्ता हित में बिल नहीं लाती है तो सरकार को वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। जिसके परिणाम गम्भीर होंगे।