उत्तर प्रदेशजीवन शैली

बांदा कताई मिल भूमि पर विकसित होगा नया औद्योगिक क्षेत्र:यूपीसीडा का बन गया प्‍लान


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। यूपीसीडा बांदा जिले में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जा रहा है। इसके लिये जमीने खरीद ली हैं। इसके साथ ही कताई मिल की भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की कवायद तेज हो गई है।यूपीसीडा के चेयरमैन मयूर माहेश्वरी नें उद्यमियों को इन क्षेत्रों में जमीनें लेने के लिए खुला ऑफर दिया गया है।
बांदा जिले के कताई मिल की भूमि मवई बुजुर्ग गांव में 90 एकड़ जमीन पर औद्योगिक विकास किया जाएगा।


यूपीसीडा ने औ‌द्योगिक, आईटी/आईटीईएस और वेयरहाउसिंग इकाइयों की स्थापना के लिए निवेशक औ‌द्योगिक फर्मों, एजेंसियों और इकाइयों से अभिरुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की है। औद्योगिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास किए जाएंगे।
यूपीसीडा ने उत्पाद निर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए उद्यमियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया है। इच्छुक उ‌द्यमी जमीन की आवश्यकताओं और उत्पाद के प्रकार के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। ईओआई दस्तावेज वेबसाइट www.onlineupsida.com पर उपलब्ध है।

फर्मों और एजेंसियों से प्रतिक्रियाएं भेजने के लिए ईमेल पता iasectionupsidc@gmail.com भी जारी किया गया है।
बांदा का नया औद्योगिक क्षेत्र यूपी स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड की जमीन पर है जो यूपीसीडा ने ली है। यह स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 335 और बुदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से सीधे कनेक्ट है। इससे फतेहपुर, कानपुर, उरई और चित्रकूट तक सीधी पहुंच है।
यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा कि यूपीसीडा बांदा में निवेशकों को अच्छी तरह से संरचित औ‌द्योगिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा। साथ ही राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।