संवाद।। सादिक जलाल(8800785167)
महाराष्ट्र की स्वाति हरकल को भारत में छोटे किसानों के लिए परिवर्तनकारी कृषि पहलों द्वारा शांति के लिए रोटरी इंटरनेशनल का वैश्विक सम्मान प्रदान किया गया
नई दिल्ली, – आज रोटरी इंटरनेशनल ने स्वाति हरकल को उन छः वैश्विक पुरस्कार विजेताओं में सम्मानित किया है, जिन्हें 2024-25 के लिए प्रतिष्ठित पीपल ऑफ एक्शनः चैंपियन ऑफ पीस पुरस्कार दिया गया है। उन्हें यह सम्मान कृषि में इनोवेशन द्वारा ग्रामीणों के संघर्ष को रोकने के लिए किए गए अपने अभूतपूर्व प्रयासों के लिए दिया गया है। हरकल रोटरी क्लब ऑफ वेई, महाराष्ट्र की सदस्य हैं। उन्होंने भारत में छोटे किसानों पर बढ़ते आर्थिक बोझ को दूर करने की दिशा में काम करना शुरू किया था।
मिट्टी का पुनर्निर्माण करने की अपनी अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से हरकल ने दिखा दिया कि कृषि की सतत विधियों द्वारा किस प्रकार आर्थिक स्थिरता लाकर शांति को बढ़ावा दिया जा सकता है। खेती की सतत तकनीकों की मदद से उनकी परियोजना में फसल की पैदावार बढ़ी, किसानों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ कम हुआ, और ग्रामीण अर्थव्यवस्थाएं मजबूत बनीं, जिससे पलायन और सामाजिक अशांति को रोकने में मदद मिली। वो अपनी परियोजना का लाभ अभी तक 1,100 किसानों को पहुँचा चुकी हैं। उन्होंने ऐसी विधियाँ पेश की हैं, जिनसे उत्पादकता बढ़ती है, तथा पर्यावरण पर प्रभाव एवं संचालन की लागत में कमी आती है। उन्होंने महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के सहयोग से अपने अभियान का विस्तार विभिन्न गाँवों करके व्यापक परिवर्तन लाने में मदद की।
रोटरी एक सदी से विश्व में विभिन्न समुदायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित रहा है। इन प्रयासों को सम्मानित करने के लिए रोटरी द्वारा हर साल पीपल ऑफ एक्शन ऑनर्स प्रोग्राम के अंतर्गत छः अभियानों का चयन किया जाता है। हरकल की पहल के अलावा, इस साल सम्मानित किए जाने वाले अन्य अभियानों में शामिल हैंः-
• जर्मनी में शरणार्थी बच्चों के लिए साईको-सोशल सपोर्ट एवं डिजिटल शिक्षा प्रदान करना।
• बोस्निया-हर्ज़ेगोविना में पीढ़ी दर पीढ़ी आघात को संबोधित करना और अंतरजातीय भाईचारा बढ़ाना।
• अमेरिका में संरचनाबद्ध चर्चा कार्यक्रमों द्वारा सामाजिक भेदभाव को कम करना।
• कोलंबिया में राष्ट्रीय जलवायु नीतियों में शांति पर केंद्रित कार्ययोजनाओं को शामिल करना।
• चाड में विस्थापित महिलाओं और लड़कियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना ताकि आर्थिक स्वतंत्रता और स्थिरता का विकास हो सके।
विश्व में सम्मानित किए गए अन्य विजेताओं में जर्मनी से ऐनी केजर बाथेल, कोलंबिया से मारिया क्रिस्टीना सिफ्यूएंटेस, चाड से डोमिनो एस. फ्रैंक, अमेरिका से लिंडा लो, बोस्निया-हर्जेगोविना से सनेला म्यूजिक शामिल हैं।
स्वाति हरकल ने कहा, “सतत शांति की शुरुआत आर्थिक स्थिरता और पर्यावरण के साथ तालमेल द्वारा होती है। किसानों को रिजनरेटिव विधियां प्रदान करके हम न केवल उनकी आजीविका में सुधार ला रहे हैं, बल्कि समुदायों को भी मजबूत बना रहे हैं। इससे भूमि का संरक्षण हो रहा है, और भावी पीढ़ियों के लिए कृषि समृद्धि एवं शांति के मार्ग के रूप स्थापित हो रही है। सच्चा परिवर्तन तब आता है जब हम लोगों, पृथ्वी और बेहतर भविष्य के साझा उद्देश्य में निवेश करते हैं।”
इस साल के विजेताओं को बधाई देते हुए स्टेफ़नी उर्चिक, प्रेसिडेंट, रोटरी इंटरनेशनल 2024-25 ने कहा, “शांति की स्थापना उन लोगों के साथ शुरू होती है जो टकराव को दूर करने, विश्वास स्थापित करने और आपसी समझ बढ़ाने की दिशा में पहला कदम उठाते हैं। अपने समुदायों का नेतृत्व करके, ये सम्मानित लोग इस बात की मिसाल पेश करते हैं कि जमीनी स्तर के अभियान किस प्रकार स्थायी शांति की नींव रख सकते हैं।”
रोटरी सदस्य पूरे विश्व में सतत व समुदाय द्वारा संचालित परियोजनाओं का विकास और क्रियान्वयन करते हैं। वो बीमारियों से लड़ते हैं, शांति को बढ़ावा देते हैं, स्वच्छ जल उपलब्ध कराते हैं, शिक्षा में सहयोग देते हैं, माताओं और बच्चों की मदद करते हैं, स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देते हैं और पर्यावरण की रक्षा करते हैं। रोटरी की चैरिटेबल शाखा, रोटरी फाउंडेशन द्वारा पिछले 100 सालों में 5.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार वितरित किए जा चुके हैं। यह फाउंडेशन क्लब्स को सार्थक और प्रभावशाली सेवा देने के लिए मिलकर काम करने में मदद करता है।
रोटरी द्वारा हर साल अपने सात शांति केंद्रों में अध्ययन के लिए 130 पूर्ण वित्तपोषित फैलोशिप भी दी जाती हैं, जिसके अंतर्गत 2002 से लेकर अब तक 140 से अधिक देशों के 1800 से अधिक शांति फैलो को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इन फैलोज़ को सरकारी, गैर सरकारी संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में नेतृत्वकारी पदों पर काम करने के लिए तैयार किया गया है।