आगरा। महाशिवरात्रि पर संगम प्रयागराज से गंगाजल लाकर ताजमहल तेजोमहालय के अंदर चढ़ाया गंगाजल हिंदूवादी संगठन की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा राठौर ने शिवलिंग रखकर ताजमहल के अंदर चढ़ाया गंगाजल कहां ताजमहल नहीं यह तेजो महालय है हिंदू महासभा ने तेजो महल (ताजमहल ) के अंदर संगम प्रयागराज से गंगाजल लाकर तेजो महल ताजमहल को पवित्र करने के बाद भगवान शिव की शिवलिंग की तेजो महल (ताजमहल )में स्थापना करने के पश्चात शिवलिंग का किया जलाभिषेक बम बम भोले के उद्घोषों के साथ मनाएं शिवरात्रि मीरा राठौड़ जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आगरा ने तेजो महल( ताजमहल) में शिवलिंग स्थापित करने के बाद संगम के गंगाजल से किया भगवान शिव की शिवलिंग का जलाभिषेक
बता दें आगरा से तेजो महालय ताजमहल ) के स्वरूप एवं शिवलिंग को लेकर हिंदू महासभा गया था प्रयागराज कुंभ वहां पर स्नान करने के बाद ताजमहल तेजो महल में महाशिवरात्रि पर स्थापित करने का लिया था संकल्प तेजो महालय (ताजमहल ) के अंदर (ताजमहल ) को पवित्र करने के बाद भगवान शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित करी गंगाजल से कराया स्नान और करी पूजा अर्चना लगाई बम बम बोले जय शिव शंकर के उद्घोष पूरे देश के अंदर आज महाशिवरात्रि है साधु संत देव एवं समस्त ब्रह्मांड कर रहा है स्नान तेजो महल (ताजमहल ) के अंदर भोले बाबा कैसे बिना स्नान के रह सकते हैं।
महाशिवरात्रि पर संगम प्रयागराज से गंगाजल लाकर ताजमहल तेजोमहालय के अंदर चढ़ाया गंगाजल, हिंदूवादी संगठन की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा राठौर ने शिवलिंग रखकर ताजमहल के अंदर चढ़ाया गंगाजल, कहां ताजमहल नहीं यह तेजो महालय है।