लखनऊ । कुशीनगर की विधानसभा एवं नगर पालिका परिषद हाटा की मदनी मस्जिद के संस्थापक जनाब हाजी हामिद अली साहब के बड़े बेटे जनाब शाकिर अली साहब का जो मदनी मस्जिद के तोड़े जाने से सदमे में थे, 21 फरवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अफ़सोस करते हुए 24 फरवरी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो० शकील नदवी को शोक संवेदना पत्र देकर उनके गम में शामिल होने के लिए भेजा। शकील नदवी ने घर वालो से मिलकर उनकों यकीन दिलाया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पूरी समाजवादी पार्टी भी उनके गम में उनके साथ है।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शुकुरूल्लाह अंसारी, पूर्व राज्यमंत्री मुनीर अहमद, प्रदेश सचिव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा शाह आलम, विधानसभा हाटा के विधानसभा अध्यक्ष सचिंदर यादव, जिला अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा वाजिद अली, जिला अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा गोरखपुर रफीउल्लाह सलमानी,उपाध्यक्ष हाज़ी सहाबुद्दीन, मु0 सफीउद्दीन अंसारी, सालिम कुरैशी, लाल मुहम्मद, अज़हर आकिब और काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।