उत्तर प्रदेशजीवन शैली

उजमा बानो ने UGC NET JRF 99.33 प्रतिशत से किया क्वालीफाई

लखनऊ। UGC NET में उजमा बानो ने JRF क्वालीफाई किया 99.33 परसेंट के साथ UGC NET परीक्षा क्वालीफाई राजधानी लखनऊ के मौलवीगंज की रहने वाली हैं उजमा बानो UGC-NET दिसंबर 2024 परीक्षा में मारी बाज़ी  उजमा बानो को UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! उनकी यह उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है और यह न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। 99.33 परसेंटाइल के साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) क्वालीफाई करना एक बड़ी उपलब्धि है और हमें उम्मीद है कि वह अपने भविष्य के लक्ष्यों को भी प्राप्त करेंगी।