उत्तर प्रदेश

रमज़ान माह में बिजली पानी सफाई व्यवस्था के साथ रात में पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाय। अदनान कुरैशी

आगरा। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जिला अध्यक्ष अदनान कुरेशी ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना 1 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है इस महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं पांच वक्त की नमाज के अलावा रात्रि 9:00 बजे विशेष नमाज तरावीह पढ़ी जाती है इस रमजान के महीने में बिजली पानी सफाई व्यवस्था का माकूल इंतजाम होना चाहिए और रात में पुलिस पिकेट रहना जरूरी है जहां-जहां हिंदू मुस्लिम घनी आबादी मौजूद है।

प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने कहा नगर निगम द्वारा रमजान के महीने में रमजान शुरू होने से पहले सड़कों पर पेचवर्क के बाद गलियां में गड्ढे भरे जाते थे और एल इ डी लाइट मस्जिदों के आसपास साफ सफाई करती थी लेकिन अभी तक नगर निगम ने कोई कार्य नहीं किया अहमदिया स्कूल का रोड खुदा पड़ा है जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है जिलाधिकारी से मांग की है जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी जाए ।

मांग करने वालों में डॉक्टर सिराज कुरैशी मोहम्मद शरीफ कुरैशी काले भाई अदनान कुरैशी पार्षद किशवर जहां पार्षद पप्पू पहलवान मोहम्मद अंसार आफताब पहलवान जफर कुरेशी मोहम्मद कासिम मोहम्मद कामरान मोहम्मद आमिर आदि मौजूद रहे।