देश विदेश

फ़रोग-ए- उर्दू कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरा का हुआ आयोजन

पटना ।उर्दू निदेशालय (मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग) बिहार, पटना एवं जिला पदाधिकारी भागलपुर के निर्देशानुसार भागलपुर के टाउन हॉल में एक दिवसीय फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एवं दीप प्रज्ज्वलन उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह (भा.प्र.से.), श्री दुर्गा शंकर, उप निदेशक (DRDA), श्री कुमार मिथिलेश सिंह वरीय उप समाहर्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, एवं श्री रुस्तम अली सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) भागलपुर के करकमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


उक्त कार्यक्रम में जिला के सभी उर्दू शिक्षक, उर्दू प्रेमी,डेलिगेट्स, कविगण एवं आलेख पाठकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा की उर्दू एक सौहार्द बढ़ाने वाली भाषा है इसे तकनीकी भाषा के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है एवं उर्दू का भारत की स्वतंत्रता में योगदान बहुत ही सराहनीय है।


कार्यक्रम में आलेख पाठक के रूप में डॉ. खालिदा नाज मो. शहाबुद्दीन एवं प्रो. सफदर इमाम कादरी ने भाग लिया तथा डेलिगेट्स के रूप में डॉ. तस्लीम आरिफ एवं प्रोफेसर डॉ. शाहिद रजा जमाल ने भाग लिया वहीं पर शायर अथवा कविगण के रूप में जौसर अयाग, मजहर मुजाहिदी, रखशाँ हाशमी, अरशद परवेज, शब्बीर अहमद जाफरी, सय्यदा असमा, मोहम्मद हुसैन, फैज रहमान फैज, इकराम हुसैन शाद, कलीम आजर, एवं मोहम्मद मोइनुद्दीन महवर ने अपनी कविताएं पाठ की।
अंत में कुमार मिथलेश सिंह वरीय उप समहरत्ता द्वारा भी काव्य पाठ किया गया।


मंच का संचालन मोहम्मद सादिक आज़मी ने किया।
मौके पर जिला के सभी उर्दू कर्मीगण यथा मोहम्मद अरशद मुश्ताक उर्दू अनुवादक, मोहम्मद मुर्तजा हुसैन, साकिब अर्शी, महरुननिशा, मोहम्मद अंसारुल हक, अमित कुमार, निकेश भारती, मोहम्मद आसिफ इकबाल, मोहम्मद मुजफ्फर उल इस्लाम, मोहम्मद मुजाहिद आलम, मोहम्मद अफरोज आलम आदि उपस्थित रहे।