आगरा। बिना जातिगत जनगणना के दलितों को उनका हक मिलना मुश्किल है सरकार को जातिगत जनगणना करानी ही होगी जिसके लिए कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी यह बातें बाराबंकी से कांग्रेस सांसद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पुनिया किदवई पार्क स्थित होटल श्याम मे एस सी विभाग की बैठक मे बोल रहे थे।
उन्होंने कहा की पूरे देश मे दलितों की आवाज़ को दबाया जा रहा है। आज पुरा दलित समुदाय राहुल गाँधी जी की तरफ देख रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 1 मार्च से 14 अप्रैल तक जय भीम जय बापू जय संविधान कार्यक्रम चलाने के साथ हर वार्ड और ब्लॉक मे दलित चौपाल लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से दलितों के साथ-साथ ओबीसी समुदाय को भी कांग्रेस से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों को राहुल गांधी जी का संदेश पहुंचाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा अनुसूचित जाति विभाग के संगठन के विस्तार हेतु आगरा मंडल के कांग्रेस जनों से चर्चा भी की और उनसे सुझाव भी मांगे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका 21 मीटर का साफा बांधकर और ताज महल का लघु चित्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत भी किया गया। संचालन लक्ष्मीनारायण सिंह ने किया।
इस दौरान की निवर्तमान शहर अध्यक्ष अमित सिंह, जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा, रामनाथ सिकरवार,एस सी शहर अध्यक्ष अश्वनी बिट्टू, जिला अध्यक्ष अमी चंद जाटव,लक्ष्मीनारायण सिंह,ताहिर हुसैन,सतेंद्र केम,गीता सिंह,लता कुमारी,राम टंडन,तरुण सागर, हेमंत चाहर,सोनू कन्नौजिया,ताहिर हुसैन,विकास भारती, विवेक सिंह,धर्मेंद्र सिंह,याकूब शेख, अज़हर वारसी, डॉ. मधुरिमा शर्मा,अदनान कुरैशी, सचिन चौधरी, रमेश पहलवान,हबीब कुरैशी, आर वी धाकरे, मुकेश शर्मा, दिनेश बाबू शर्मा, अभय सिंह,बंटी खान, सी एम पाराशर, भूरी सिंह डंपी,आदि मौजूद रहे।