उत्तर प्रदेशराजनीति

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुईन बाबूजी की माता के निधन पर शोक संवेदना देने पहुंचे सपाई

आगरा।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुईन बाबूजी की वालिदा के इंतकाल की खबर के बाद उनके निवास पर सपा सहित अन्य पार्टियों के नेतागण व समाजसेवी श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। इस दुखद खबर सुनने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद  रामजीलाल सुमन बुधवार को बाबूजी के निवास नाई की मंडी पहुंचे। इस दौरान सुमन ने सपा नेता की वालिदा के इंतकाल पर अपना गहरा शोक जताया।

सुमन ने सपा नेता की माता के निधन को दुखद बताते हुए अपने शोक संदेश में कहा कि मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में दूसरा कोई नहीं ले सकता।उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति की प्रार्थना की।

वहीं सपा के प्रदेश सचिव नितिन कोहली भी मुईन बाबूजी के निवास पर पहुंचे व अपना शोक जाहिर किया।

इस दौरान राजीव पोद्दार, शानू कुरैशी, आदिल उद्दीन सहित कई लोग शामिल रहें।