उत्तर प्रदेशखेल

फाइनल मैच में आज चंडीगढ़ चैंपियन से खिताबी मुकाबला

यूपी अपर कामाख्या क्रिकेट लीग के फाइनल में

दिल्ली। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ अंडमान निकोबार के तत्वाधान में चैंपियन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन में आयोजित कामाख्या क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में यूपी अपर ने मुंबई मेरिट को 28 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां कल पहले सेमीफाइनल की विजेता चंडीगढ़ चैंपियंस के साथ खराबी मुकाबला खेलेगी

आज यूपी अपर के कप्तान बबलू चौधरी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो की पूरी तरह से सार्थक रहा यूपी अपर की टीम 19.3 ओवरों में 173 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें सबसे ज्यादा 78 रन सत्यजीत राउत कोहली ने 21 मोहम्मद ओसामा ने 18 और बबलू राणा ने 14 रन का योगदान दिया मुंबई मेरिट की ओर से हिमांशु एनएससी और सनी ने तीन-तीन विकेट लिए लक्ष्य बूबना ने दो भलाल और आयुष महाजन ने एक-एक विकेट लिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने पहले ओवर से ही तेज रन बनाने का प्रयास किया।

जिसका खामियाजा मुंबई के बल्लेबाजों को भुगतना पड़ा एक के बाद एक मुंबई मेरिट के विकेट आउट होते गए और टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 145 रन ही बना पाई जिसमें आयुष चंद्र 38 भलाल 35 हिमांशु से 20 सनी 17 रन का योगदान रहा यूपी अपर के सत्यजीत राउत और वाहिद ने तीन-तीन मोहम्मद ओसामा और बबलू चौधरी ने एक-एक विकेट लिया

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सत्यजीत राउत को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विवेक अग्रवाल अभिमन्यु अग्रवाल और राजन नगालिया के हाथों दिया गया इस अवसर पर कामाख्या क्रिकेट लीग के अध्यक्ष डॉक्टर शमीम खान एडवोकेट बिलाल अहमद खान विकास शर्मा जी डॉ मनोज अग्रवाल डीआर ज़ुबैर सनम खान एडवोकेट रबाब खान डायरेक्टर लीग हारून रशीद प्रदीप कुमार बूबना मोहम्मद खादिर खान फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर काजल गोयल शबनम खान परी के अलावा कॉमेंटेटर इरफान भट्ट मोहम्मद शीष अंपायर जितेंद्र गुप्ता नूर मोहम्मद मोहम्मद रफी मैच रेफरी मोहम्मद इब्राहिम आदि उपस्थित रहे।