संवाद।। इज़हार अहमद

आगरा। खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा कई सालो से 28 फरवरी को रोटी डे रूप में मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी 28 फरवरी को रोटी डे के रूप में मनाया गया। ख़िदमत वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रीना जाफ़री और उनके साथियो ने झुग्गी झोपडी, मजदूर वर्ग के लोगो को आवास विकास सेक्टर 13, 15 और सड़क किनारे ज़रूरत मंद को खाने के पैकेट दिए, आस पास, सड़क पर गुजरते जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट दिए गए। पूरे आवास विकास क्षेत्र में वितरण किया गया।

खिदमत वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। अध्यक्ष रीना जाफरी ने बताया कि एक ऐसा महीना होता है साल में जहा बहुत सारे डे बनाए जाते है। जहा सिर्फ समय बर्बाद, पैसा बर्बाद, जिंदगी तक बर्बाद कर लेते है। लोग ,पर खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा सराहनीय कदम सिर्फ ज़रूरत मंद की पेट भूख को शांत करके सिर्फ दुआ लेता है। इसी को देखते हुए यह पहल शुरू की गई थीं।

रोटी डे कार्यक्रम में खिदमत वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रीना जाफरी, वीणा सिंह,उषा डेनियल,पूजा अग्रवाल, अंजलि गुप्ता, कुणाल गुप्ता, चेतन पाठक, जगन प्रसाद तेहंगारिया, आदि मौजूद रहे।