उत्तर प्रदेशजीवन शैली

नहीं नज़र आया रमजानुल मुबारक का चाँद, पहला रोज़ा 2 मार्च को

आगरा। आज 28 फरवरी मुताबिक 29 शाबानूल मुअज्जम 1446 हिजरी को मरकजी हिलाल कमेटी शाही जामा मस्जिद आगरा की जानिब से और आस पास के इलाकों में चांद देखने की कोशिश की गई लेकिन आसमान साफ न होने की वजह से चाँद नज़र नहीं आया और मुल्क के दूसरे शहरों से भी रमज़ान के चांद होने की इत्तिला नहीं मिली है।

लिहाजा ये ऐलान किया जाता है 2025 को शाबानुल मुअज्जम के 30 तारीख होगी। और पहला रोज़ा 2 मार्च को होगा। इस मौक पर मुफ्ती ए शहर मुदस्सिर कादरी व मुफ्ती-ए-शहर इमरान कासमी आगरा, शाही इमाम जामा मस्जिद इरफ़ान उल्ला खान निज़ामी, मौलाना मसरूर रज़ा क मुहम्मद फैसल, मुहम्मद कासिम, हाजी याहिर मौजूद रहे।