उत्तर प्रदेश

मस्जिद ए कुबा में 6 रोज़ा शबीना

आगरा। मस्जिद ए कुबा कच्ची सराय थाना ताजगंज में रमज़ान के पाँचबे रोजे को 6 रोज का कुराने पाक की तिलावत मुकम्मिल होगी। 

मस्जिद के इमाम हाफ़िज समी हशमती ने बताया कि इस बार माह ए रमज़ान  उल मुबारक में  मस्जिद कुबा मे हर साल की तरह शबीना का माकूल इतंजाम इंतजामिया कमेटी की जानिब (ओर)से किया गया था । जिसमें हाफिज जीशान रज़ा हशमती (पीलीभीत) कुरान पाक तराबी की नमाज़ में कुरान पाक पूरा कराया जायेगा ।

इंतजामिया कमेटी मौ,एहसान,राशिद अहमद(गुड्डू)शमीम खाँ हशमती,अशफाक खां हशमती,शरीफ खाँ हशमती,इकराम खाँ,सलमान खाँ ने शबीना मे व्यवस्था संभालेगे।