उत्तर प्रदेश

पक्की सराय मे पाँच रोजा शबीना

आगरा। पक्की सराय थाना ताजगंज हाजी नबाब चिराग भाई की कोठी पर रमज़ान के चौथे रोजे को 5 रोज का कुरान ए पाक तराबी में मुकम्मल होगा ।

हाजी नबावुद्दीन ने बताया कि इस बार माहे रमजान उल मुबारक में हमारी कोठी पर शबीना का माकूल इतंजाम फैमिली(परिवार) की जानिब (ओर)से किया गया है। जिसमें पॉच रोजा कुरान पाक तराबी की नमाज में कुरान पाक पूरा होगा शबीना मे व्यवस्था परिवारी जन संभालेगे।