उत्तर प्रदेश

आगरा कॉलेज वार्षिक परीक्षा हेतु विद्यार्थी 3 मार्च को संपर्क करें

आगरा कॉलेज, आगरा की प्रभारी प्राचार्य डॉ रचना सिंह के अनुसार डॉ० भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के परीक्षा नियन्त्रक द्वारा आगरा कॉलेज केन्द्र पर स्नातक स्तर के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा बी.ए./ बी.कॉम./ बी.एससी. प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के संस्थागत / व्यक्तिगत / भूतपूर्व / पुनः परीक्षा तथा परास्नातक स्तर के एम.एससी./एम.कॉम. / एम.ए. अंतिम वर्ष के छात्र / छात्राओं की प्रयोगात्मक / मौखिक परीक्षा आगरा कॉलेज, आगरा केंद्र पर संपन्न कराया जाना निश्चित किया है।

तद्क्रम में सम्बन्धित विषय के छात्र / छात्रा आगरा कॉलेज, आगरा में सम्बन्धित विषय के प्रभारी से दिनांक 03.03.2025 दिन सोमवार को सम्पर्क करना सुनिश्चित करें, जिससे उनकी प्रयोगात्मक / मौखिकी परीक्षा सम्पन्न करायी जा सके।