उत्तर प्रदेश

निःशुल्क ऑर्थो स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

ऑर्थो स्क्रीनिंग में 60 से अधिक मरीजों को मिला लाभ

कासगंज। एस. एन. न्यूरो क्लिनिक, कासगंज में सर्वोदय हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सहयोग से एक निःशुल्क ऑर्थो स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, डॉ. अंचित उप्पल (सर्वोदय हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट) ने मरीजों को परामर्श और उचित चिकित्सा सुझाव प्रदान किए। आज शिविर में 60 से अधिक मरीजों ने अपनी हड्डी व जोड़ संबंधी समस्याओं के लिए जांच करवाई। इस दौरान घुटनों के दर्द, ऑर्थराइटिस, पुराने फ्रैक्चर, पीठ और कमर दर्द जैसी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की मुफ्त जांच की गई। डॉ. अंचित उप्पल ने मरीजों को उनकी समस्याओं के अनुसार सही उपचार, जीवनशैली में बदलाव और आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी।

सर्वोदय हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि मरीज समय रहते उचित परामर्श प्राप्त कर सकें।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की। सर्वोदय हॉस्पिटल आगे भी इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।