जनपद में देशी मदिरा की कुल 329, कम्पोजिट शॉप 266, मॉडल शॉप 23 एवं भांग की दुकाने 34 कुल 652 दुकानों का ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा व्यवस्थापन
प्रथम चरण की ई-लाटरी सूरसदन प्रेक्षागृह में 06 मार्च को होगा संपन्न
आगरा। जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने अवगत कराया है कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के तहत आबकारी दुकानों का वर्ष 2025-26 हेतु व्यवस्थापन सार्वजनिक ऑन लाईन ई-लाटरी के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण की ई-लाटरी दिनांक 06.03.2025 को सूरसदन प्रेक्षागृह आगरा में प्रातः 10:00 बजे से 11:45 बजे के बीच सम्पन्न होगा। प्रश्नगत ई-लाटरी में जिला चयन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी, आगरा, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट, आगरा द्वारा नामित पुलिस अधिकारी सदस्य, आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य उप आबकारी आयुक्त, आगरा प्रभार, आगरा, जिला आबकारी अधिकारी, आगरा सचिव/सदस्य होंगे।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि जनपद आगरा में देशी मदिरा की कुल 329, कम्पोजिट शॉप 266, मॉडल शॉप 23 एवं भांग की दुकाने 34 कुल 652 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है। दिनांक 17.02.2025 से 28.02.2025 के मध्य किये गये कुल अर्ह आवेदन 9786 है। मॉडल शॉप दुकानों हेतु 364, देशी शराब दुकानों हेतु 4320, कम्पोजिट शॉप दुकानों हेतु 4458 एवं भांग की दुकानों हेतु 644 अर्ह आवेदन पाये गये है। समस्त 9786 आवेदनों से प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में रु0 617640000/- प्राप्त हुये है। देशी शराब की 07, मॉडल शॉप की 02. कम्पोजिट शॉप की 11 एवं भांग शॉप 05 दुकानों, इस प्रकार कुल 25 दुकानों पर एकल आवेदन प्राप्त हुये है। देशी शराब दुकान देवरी रोड पर 97, बोदला पर-78, नामनेर पर-74,अछनेरा पर-60, कलवारी पर-56 आवेदन प्राप्त हुये है। मॉडल शॉप मियांपुर पर-57, संजय प्लेस पर-50, न्यू आस्था सिटी मार्ग पर-45, रूनकता रायभा मार्ग पर-43, सिकन्दरा चौराहा-ए पर-38 आवेदन प्राप्त हुये है। कम्पोजिट शॉप हिल्टन तिराहा पर-167, ककुआ पर-82, महूअर पर-80, टी०पी० नगर पर-80, देवरी रोड कोटली की बगीची पर-76 आवेदन प्राप्त हुये है। भांग दुकान रामबाग पर-87, बिचपुरी पर-61, नगला पृथ्वीनाथ रेलवे फाटक पर-52, सेवला जाट पर-46 एवं खन्दारी बाईपास चौराहा पर-41 आवेदन प्राप्त हुये है, जो दुकानों के प्रकार में अधिकतम 05 है।