देश विदेश

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने दिलीप जायसवाल

बिहार बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक में केंद्रीय मंत्री और चुनावी पर्यवेक्षक के तौर पर बिहार आए मनोहर लाल खट्टर ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर दिलीप जायसवाल के नाम पर मुहर लगाई है. दिलीप जायसवाल बीते दिनों ही ‘वन मैन वन पद’ के तहत राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. अब वह सिर्फ विधान परिषद सदस्य हैं तो वहीं पार्टी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं. अब इस पद को लेकर पार्टी की ओर से अंतिम मुहर लग गई है. वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.