जीआईएस सर्वे के आधार पर नगर निगम द्वारा की जा रही गृह कर जलकर वसूली को रोकने हेतु ज्ञापन
फिरोजाबाद। नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा गृह कर जलकर की जा रही वसूली को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह यादव के नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली के संयोजन में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया गया ।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी डा दिलीप यादव, जिला महासचिव श्रीमती मीना राजपूत, पूर्व विधायक राम प्रकाश यादव ,अजीम भाई ,पूर्व जिला अध्यक्ष राम सेवक यादव , हरिशंकर यादव , राजकुमार राठौर ,जनाब छुट्टन भाई श्रीमती इंद्रावती यादव ,रघुराज सविता, कमलेश यादव, के वी यादव , गुलाब सिंह यादव, संजय कुशवाहा , मोहित राठौड़, आदर्श यादव धनु, नीरज यादव , अशोक यादव श्रीमती रोमा यादव , विजेंद्र यादव , जनाब राजू जराह, रोहित नदवंशी ,अकील अंसारी , रत्नेश जाटव , गौरव राजपूत सहित सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे।
ज्ञापन मे कहा कि नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा जीआईएस सर्वे के आधार पर भवन स्वामियों को बिना भवन नंबर संख्या आवंटित किए बड़े पैमाने पर गृह कर जलकर की ब्याज लगाकर वसूली कराई जा रही है ।
ज्ञापन मे कहा कि दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से दिनांक 23 जनवरी 2024 को श्री नीरज पटेल कर निर्धारण अधिकारी फिरोजाबाद के कथनों को प्रकाशित किया गया है इस प्रकाशित खबर में बताया गया है कि नगर निगम प्रशासन जीआईएस सर्वे के आधार पर चिन्हित भवन की संख्या एवं नंबर प्लेट जारी करने की तैयारी में है इसके लिए सर्वे किया जा रहा है नगर निगम क्षेत्र में 2022 और 2023 में जीआईसी सर्वे कराया गया था जिसके आधार पर निगम सीमा में लगभग 154000 आवासीय व व्यावसायिक भवनों के अलावा करीब 30 प्लॉट (आवासीय क्षेत्र) नीव बाउंड्री वाल युक्त चिन्हित किए गए हैं।
उक्त कार्य जीआईसी सर्वे के आधार पर कराया जा रहा है
ज्ञापन मे कहा कि मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सिविल याचिका मिo 1129 /2011 शिव सेवक सिंह एवं अन्य बनाम स्टेट आफ ऑफ यू पी अन्य याचिका संख्या 1444 / 2011 अनुग्रह नारायण सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य याचिका संख्या 44 856/ 2011 कमलेश सिंह बनाम सरकार में न्यायमूर्ति सुनील अंबानी व न्यायमूर्ति ने दिनांक 25/ 5/ 2012 के पेरा नंबर – 62 के पेरा 3 में स्पष्ट किया है कि जीआईसी सर्वे के आधार पर भवन पर गृहकर जलकर नहीं लगाया जा सकता है इसके अतिरिक्त नगर निगम एक्ट अध्याय 5 की धारा 14 के पेरा दो में उल्लेखित है कि नगर निगम भवनों पर संख्या अंकित कराएगा।
जबकि नगर निगम फिरोजाबाद एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जीआईएस सर्वे के आधार पर भवन को बिना भवन संख्या व नेम प्लेट आवंटित किए अवैधानिक तरीके से मनमाने ढंग से कर लगाया गया है और उसे जनता से ब्याज लगाकर वसूली की जा रही है कर ना देने की स्थिति में तरह-तरह के दबाव बनाकर उत्पीड़न किया जा रहा है ।
ज्ञापन मे कहा कि पूर्व से शहरी क्षेत्र में रह रहे भवन स्वामियों पर वर्ष 2014 में नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा लागू की गई स्वकर निर्धारण नियमावली के अंतर्गत भरे गए टैक्स पर पुनःबड़ी हुई दरों को लागू करके और अनावश्यक रूप से उन पर 12 से 24 परसेंट तक का ब्याज लगा कर नगर की जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है ।
ज्ञापन मे कहा कि वर्ष 2015-16 में नगर निगम के हजारों नागरिकों द्वारा टैक्स जमा किया गया था जो नगर निगम में जमा नहीं दर्शाया जा रहा है ऐसी शिकायतें मिल रही है नगर निगम के अधिकारियों के संरक्षण में नगर निगम के कर्मचारी टैक्स वसूली के नाम पर मनमानी और भ्रष्टाचार कर रहे हैं जनता को तरह-तरह से धमका रहे हैं ।
जिसका समाजवादी पार्टी विरोध करती है और मांग करती है कि नगर निगम फिरोजाबाद को कर वसूली रोकने हेतु आदेशित करने का कष्ट करें