उत्तर प्रदेश

चित्रकला विभाग में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आगरा। एनइपी के पाठ्यक्रम के अनुक्रम में आगरा कॉलेज के चित्रकला विभाग में  एकदिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तथा एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती मनीषा दोहरे के संयोजन व निर्देशन में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि चित्रकार व कवियत्री श्रीमती पूनम जाकिर रही। उन्होंने कैनवास पर विभिन्न प्रकार के रंगों के टेक्सचर देकर कला की बारीकियां बच्चों को सिखाई। इसमें फाइनल ईयर पोस्ट ग्रेजुएशन चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।