लखनऊ। यूपी विधान परिषद में BJP एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर रखने की मांग उठाई।
विधान परिषद अध्यक्ष के माध्यम से उन्होंने कहा कि महाभारतकाल से जुड़े मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने की मांग करता हूं. यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण व ऐतिहासिक सत्य की पुनर्स्थापना का संकल्प है. मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़ें हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था. ऐसे में इस पवित्र स्थान का एक मुगल शासक मुजजफ्फर अली के नाम से जाना उचित नहीं होगा? यह क्षेत्र कृषि, व्यापार व आर्थिक सम्पन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केंद्र है. लक्ष्मीनगर नाम क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा. यह नाम गंगा के निर्मल प्रवाह जैसा परिवर्तनकारी होगा जो हमारी सभ्यता व सांस्कृतिक गौरव को पुनः स्थापित करते हुए, इस क्षेत्र की पहचान को दिशा देगा.