उत्तर प्रदेश

‘जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक दिन, रंग से दिक्कत हो तो घर से ना निकलें’, सीओ सम्भल

होली और रमजान को लेकर संभल में प्रशासन अलर्ट है, इस बीच सीओ अनुज चौधरी ने होली के त्योहार को लेकर एक बयान दिया है.. उन्होंने कहा कि जो लोग होली के रंग झेलने की क्षमता नहीं रखते, वे घर के अंदर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी ने दोनों समुदायों से हर धर्म का सम्मान करने की अपील की है और चेतावनी देकर कहा है कि.. जो लोग होली पर रंग लगाने का बुरा मान जाते हैं. वो अपने घर में ही रहें..और बाहर बिल्कुल न निकलें


सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है. मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है भाई होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा या जो भी है तो वो उस दिन घर से ना निकलें और यदि निकलें तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि सब एक जैसे हैं, रंग तो रंग है. दरअसल, संभल में विवादित जामा मस्जिद को लेकर हालात संवेदनशील हैं इस बीच मार्च में होली और रमजान भी एक साथ पड़ गए हैं और जुम्मे के ही दिन होली भी मनाई जाएगी…ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है, इसीलिए संभल पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि.. यदि किसी को रंगों से बुरा लगे तो वो घर से ना निकले..क्योंकि किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

साभार ।। Zee news