आगरा। आम आदमी पार्टी महानगर आगरा के प्रतिनिधि मंडल ने समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष से भेंट कर व्यापारियों पर लगने वाले तुगलकी टैक्स “ट्रेड टैक्स” का विरोध मैथ समर्थन मांगा ।
आम आदमी पार्टी की तरफ से महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल और वरिष्ठ नेता कपिल बाजपेयी ने नगर निगम आगरा का नया ट्रेड टैक्स व्यापारियों के लिए महंगाई में चाबुक के समान है जहां यह एक और व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ाएगा वही आम जनता के ऊपर महंगाई भी करेगा इस टैक्स का असर ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देगा और छोटे व्यापारियों को खत्म करने के लिए यह टेक्स है यह कहते हुए आम आदमी पार्टी के साथियों में अपना ज्ञापन समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार को दिया।
जिस पर वाजिद ने कहा कि उनका पूरा समर्थन इस लूट के विरोध में है यह टेक्स छोटे व्यापारियों को खत्म करने की साजिश है यह तुगलक्की टैक्स है और इस गब्बर टैक्स का जम के विरोध सदन से सड़क तक करा जाएगा।
आज प्रमुख रूप से दिलीप बंसल कपिल बाजपेई कृष्ण गोपाल उपाध्याय और रामसेवक धाकरे सपा महानगर अध्यक्ष से विरोध के लिए समर्थन लेने के लिए गए थे जिसमें जनता को राहत मिल सके का आश्वासन भी मिला अब दोनों पार्टियों मिलकर महानगर में इस आंदोलन को चलायेंगी और जल्द ही सपा इस विषय को अपने पार्टी के लोगों के साथ मिलकर सड़क पर भी आंदोलन करती दिखेगी क्योंकि यह विषय जनता का विषय है आम व्यापारी के हित से जुड़ा विषय है ।