
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो की यात्री सेवा के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘आगरा मेट्रो- विरासत के नए सफर पर’ नामक नाटक का मंचन किया गया। इसके साथ ही ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर बनाई गई मनमोहक रंगोली आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं, रॉकशटर म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति पर ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर यात्री भी गुनगुनाते नजर आए।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने शहरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा की अबतक लगभग 17 लाख यात्रियों ने आगरा मेट्रो में विश्वास जताया है और शहर में यात्रा करने के लिए मेट्रो का उपयोग किया है। ये संख्या हर दिन बढ़ रही है और ताज महल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मंदिर जैसे स्मारकों से मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी के कारण, पर्यटक और आगंतुक भी बिना किसी परेशानी के मेट्रो सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

बता दें कि ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत रंगोली बनाने के साथ हुई। इस दौरान ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों ने ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर ‘आगरा मेट्रो’ थीम आधारित मनमोहक रंगोली बनाई। इसके बाद यूपी मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान आगरा के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति श्री सुशील गुप्ता, निदेशक प्रील्यूड स्कूल, श्री श्याम जरारी, श्री धर्मेंद्र सोनी तथा यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान श्री अनिल जैन एवं समूह ने ‘आगरा मेट्रो, विरासत के नए सफर पर’ थीम पर एक मनोरंजक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में दर्शाया गया कि कैसे एक राजा अपने एक वजीर के साथ भविष्य की यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान जब उन्होंने किले से ताजमहल पहुंचने के लिए जब मेट्रो का प्रयोग किया तो उनका अनुभव कैसा था, इसके बाद कहानी और रोचक हो जाती है जब राजा की मुलाकात रानी से होती है। इसके बाद सभी पात्र शहरवासियों से अधिक से अधिक मेट्रो का प्रयोग करने के अपील करते हैं।
इस दौरान यूपी मेट्रो द्वारा ‘आगरा मेट्रो, आपकी नजर से ‘ थीम पर आधारित फोटो फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में मशहूर फोटोग्राफर ललित राजोरा सहित मेट्रो के फोटोग्राफर्स की फोटो लगाई गई। इस दौरान यात्रियों ने फोटोग्राफ्स की जमकर सराहना की।
इसके बाद श्री विकास अग्रवाल के नेतृत्व में रॉक शटर बैंड द्वारा सुरमयी एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसमें बैंड के कलाकारों ने अपने मधुर गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बाद, गणमान्य व्यक्तियों ने मेट्रो की सवारी की और आगरा मेट्रो द्वारा दी जाने वाली विश्व स्तरीय सुविधाओं की प्रशंसा की।

गौरतलब है कि 6 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्तिथि में वर्चुअल माध्यम से आगरा मेट्रो के 6 किलोमीटर लंबे प्राथमिक कॉरिडोर में यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद 7 मार्च, 2024 से शहरवासियों के लिए यात्री सेवाएं शुरू हुई। इसके बाद से अब तक लगभग 17 लाख लोग मेट्रो में यात्रा कर चुके हैं।
