एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया फ्लैटेड फैक्ट्री का निरीक्षण, कार्य गति पर दिए दिशा निर्देश
एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान आगरा आगमन पर यूपीएससी के अध्यक्ष राकेश गर्ग के निवास पर की भेंट, मिले लघु उद्यमियों से
दोनों के बीच उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास व उद्यमिता को लेकर हुई सार्थक चर्चा
लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल से भी आगरा के उद्योग और निर्यात नीति पर की बात
आगरा। आगरा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एमएसएमई राकेश सचान ने शुक्रवार को आगरा आगमन के दौरान रामबाग स्थित निर्माणधीन फ्लेटेड फैक्ट्री का निरीक्षण कर गति लाने के लिए अधिकारियों को दिशा− निर्देश दिए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के स्थानीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के पश्चात राकेश सचान कमला नगर स्थित (यूपीएससी) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग के आवास पर पहुंचे और शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद रहा, जिसमें प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल रावी, जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता मौजूद रहे।
लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने एमएसएमई मंत्री के आगमन पर उनका अभिवादन कर उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया।
राकेश गर्ग ने एमएसएमई मंत्री राकेश सचान से वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास और विस्तार को लेकर विभिन्न विषय पर चर्चा की। उन्होंने युवा उद्यमी की प्रमुख योजना, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा 1000 करोड़ का बजट एमएसएमई सेक्टर को मिला है जिसमें एक लाख युवाओं को बिना गारंटी के ऋण मिलेगा 10 साल में 10 लाख नए उद्यमी खड़े होंगे। इस योजना में और गति के साथ काम करने पर चर्चा प्रमुख रही।
लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने आगरा की निर्यात उत्पादन और उनके प्रोत्साहन को लेकर मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए एक विशेष योजना निर्यात प्रोत्साहन के लिए बनाने की बात कही जिसमें आगरा का जूता, स्टोन क्राफ्ट, आयरन कास्टिंग और गारमेंट को प्रोत्साहन मिले।
प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल रावी ने कहा कि आगरा के प्रमुख उद्योग पेठे को ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) में योजना में शामिल कर लाभ दिया जाए साथ ही आगरा के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को विशेष प्रोत्साहन व दर्जा मिले फ़ूड पार्क की स्थापना हो।
जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता द्वारा आगरा की टीटीजेड की समस्या पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि आगरा की औद्योगिक विकास को विशेष प्रोत्साहन की जरूरत है। आगरा में इंडस्ट्रियल लैंड बैंक भी नहीं है। सरकार को विशेष योजना के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि आवंटन की योजना बनानी चाहिए ताकि औद्योगिक विकास हो सके।
राकेश सचान ने सरकार की मनसा को बताते हुए कहा कि बहुत तेजी के साथ उत्तर प्रदेश में एमएसएमई और निर्यात नीति के प्रोत्साहन के लिए कार्य हो रहा है और सरकार पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश को औद्योगिक प्रदेश और एक उचित वातावरण देने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारत के आर्थिक विकास की रीड की हड्डी है। ऐसी स्थिति में लघु उद्योगों की विशेष प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है और उत्तर प्रदेश की 1 ट्रिलियन इकोनामी में अग्रसर एमएसएमई सेक्टर का बड़ा योगदान है हम शीघ्र ही बड़ी योजनाओं और नीतियों की घोषणाओं के साथ उद्यमियों को सहयोग भी प्रदान करेंगे और कर रहे हैं।
इस अवसर पर यूपीएसआइ के इंजीनियर प्रभात बाजपाई, अधिशाषी अभियंता वाईपी सिंह, अवर अभियंता रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।