उत्तर प्रदेश

रोजा़ और झूठ


झूठ बोलना बहुत बड़ा गुनाह है इस गुनाह से हमे हमेशा बचना चाहिए और खास कर रोज़ा रखकर माहे रमजान में तो जरूर हदीस शरीफ में आया है कि अल्लाह के रसूल ने फरमाया अगर कोई शख्स झूठ बोलना और दगा़बाज़ी करना (रोज़ा रख कर भी) न छोड़े तो अल्लाह पाक को उसकी कोई ज़रुरत नहीं के वो अपना खाना पीना छोड़ दे।
(हदीस सही बुखारी)


मोहम्मद अरशद खान रज़वी
डायरेक्टर A G International School firozabad
9259589974
makrazavi@gmail.com