उत्तर प्रदेशजीवन शैली

एओजीएस की नई कार्यकारिणी का गठन, डॉ. रिचा सिंह अध्यक्ष व निधि बंसल ने सम्भाला सचिव का कार्यभार

हैंड आन कोर्स से डॉक्टरों को अपडेट करेगी एओजीएस की नई टीम

आगरा। एओजीएस की नई कार्यकारिणी गठन समारोह में डॉ. रिचा सिंह व डॉ. निधि बंसल में सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। हैंड ऑन कोर्स, डेमोन्सट्रेशन वर्कशॉप व वीडियो सेशन से स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञों को अपडेट करने का काम करेगी एओजीएस (आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसायटी) की नई टीम। वहीं जागरुकता शिविर के माध्यम से महिलाओं में आम समस्या एनीमिया व संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी। जिससे डॉक्टरों में सर्जीकल स्किल को बढ़ाया जा सके। यह बात आज होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में आयोजित एओजीएस की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. रिचा सिंह ने कही।


कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. सविता त्यागी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने इस वसर पर बच्चेदानी की रसौली की नई दवाओं के बारे में अपने विचार रखे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए प्रो. रिचा सिंह व सचिव पद के लिए डॉ. निधि बंसल सहित सभी पदाधिकारियों को डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने शपथ दिलाई। समस्त कार्यकारिणी ने शहर की महिलाओं व युवतियों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति किए जाने वाले सफल प्रयासों का आश्वासन दिया। प्रो. रिचा सिंह ने नई दवाओं के प्रयोग के अनुभवों को साझा किया जाए ताकि सब लोग उसे विश्वास के साथ प्रयोग करना शुरु करें।

वहीं महिलाओं में आम समस्या इनफेक्शन व एनीमिया के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों व अन्य स्थानों पर नियमित हीमोग्लोबिन जांच शिविर लगाने प्रयास बढ़ाए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. संध्या अग्रवाल, प्रो. सरोज सिंह, डॉ. सुधा बंसल, डॉ. अलका सारस्वत, डॉ. रत्ना शर्मा, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. रजनी पचौरी, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. केया, डॉ. प्रिया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संगीता चतुर्वेदी ने दिया।