उत्तर प्रदेश

रसभरी, अंगूर, संतरों से श्रृंगारित हुए खाटू नरेश, 500 किलो मौसमी फलों से भक्तों ने खेली होली

श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में हुई फलों की होली

श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट ने आयोजित किया है दस दिनी होली का आयोजन

शनिवार को होगी टाफी− चाकलेट की होली, मंदिर परिसर बना है श्रीजगन्नाथ धाम

आगरा। संतरे, अंगूर, रसभरी, सेब आदि मौसमी फलों से श्रृंगारित खाटू नरेश की अलौकिक छवि के दर्शन कर भक्तों ने भक्तिमय भजनों की धुन पर आनंद लिया फलों की दिव्य होली का।

जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत 500 किलो फलों की होली खेली गयी।

श्याम बाबा का भव्य फूल बंगला देख भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे। हारे का सहाराा…बाबा श्याम हमारा के जयकारे मंदिर परिसर से कुछ यूं गूंजे कि ध्वनि दूर दूर तक सुनायी देती रही। दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पल्लवी सिंघल, अनीश अग्रवाल ने फलों का वितरण भक्तों के मध्य किया। साेनू गर्ग के मधुर कंठ से भक्तिमय भजनों की रसधार जब प्रवाहित हुई तो भक्त जहां थे वहीं झूमने लगे। फलों की होली की सेवा राजीव नरायच, श्रृंगार सेवा पुलकित सिंघल एवं पोशाक सेवा गौरव महाजन की ओर से रही। शयन आरती तक भक्तों का सैलाब मंदिर में उमड़ता रहा।

शनिवार को मंदिर में टाफी− चाकलेट की होली खेली जाएगी। श्याम बाबा को टाफी और चॉकलेट के बंगले में विराजा जाएगा। साथ मंदिर परिसर को भी विशेष रूप देकर सजाया जाएगा।