उत्तर प्रदेश

मऊ के सदर विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

नई दिल्ली। मऊ के सदर विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. सर्वोच्च अदालत ने उन्हें उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और समाज विरोधी गतिविधि (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत दर्ज मामले में अंतरिम जमानत दी है. अब्बास अंसारी सितंबर 2024 से इस मामले में जेल में बंद हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते हुए पुलिस को निर्देश दिया कि अगली सुनवाई पर अब्बास अंसारी के आचरण को लेकर स्थिति रिपोर्ट (स्टेटस रिपोर्ट) कोर्ट में पेश की जाए. मामले की अगली सुनवाई छह हफ्ते बाद होगी.

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने विधायक अब्बास अंसारी को उत्तर प्रदेश नहीं छोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिस से जमानत शर्तों के अनुपालन पर 6 सप्ताह में स्थिति रिपोर्ट मांगी.