उत्तर प्रदेश

माह रमज़ान के पहले जुमा की सुकून के साथ अदा की गई नमाज़

संवाद।। नूरुल इस्लाम

नमाज अदा कर अमन चैन के लिए दुआ मांगी।

कासगंज। जनपद कासगंज में माहे रमजान के पहले जुमा की नमाज जनपद की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई शांति व्यवस्था के मद्देनजर सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे । जुमा की नमाज अदा कर रोजदारों ने देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी।

कासगंज ,बिलराम,अमापुर,सहावर,गंजडुंडवारा,सिढपुरा,पटियाली,भरगैन में जुमा की नमाज मस्जिदों में अदा की गई

आज माह रमजान के पहले जुमा को देखते हुए कस्बा सहावर में नगर पंचायत चेयरमेन नाशी खान के नेतृत्व में मस्जिदों के मार्गो को नगर पंचायत कर्मियों द्वारा चूना डालकर सजाया गया सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रही ।

कस्बा सहावर में ख्वाजा साहब वाली मस्जिद में मौलाना तस्लीम अहमद ने जुमा की नमाज पढ़ाई वही जुमा की नमाज अदा कराकर देश में अमन चैन कायम रहने के लिए दुआ की गई।

औलिया सुन्नी जामा मस्जिद में मौलाना रिजवान कादरी ने बताया कि माहे रमजान व जुमा की फजीलत बयान करते हुए कहा कि जुमा सारे दिनों का सरदार है इसी तरह रमजान महीना भी सभी महीनो का सरदार बताया गया है रमजान की बहुत सारी फजीलत होती है रोजा रखने पर अल्लाह ताला बहुत बड़ा सबाब देता है जो रोजदार को अफतार कराता है अल्लाह ताला उसको रोजा रखने के बराबर सबाब देता है हदीस में है साहिबा इकराम ने हुजूर से पूछा कि में इसका सबाब केसे मिलेगा हुजूर ने फरमाया आप किसी को एक खजूर से रोजा अफ्तार करा दे तो अल्लाह उसको उतना ही सबाब मिलेगा जिस तरह आपने किसी को खाना खिला दिया हो जो लोग रोजा नहीं रखते वो अल्लाह की रहमत से दूर हो जाते है अल्लाह ने हम लोगो पर रोजा फर्ज करा है जो सख्श किसी बिना वजह के रोजा छोड़ता है वो अल्लाह का बहुत बड़ा गुनाहगार होता है इसलिए हम सबको रोजा नहीं छोड़ना चाहिए इस मुबारक महीने में अपने गुनाहों की तौबा करे यह महीना बड़ा बरकत वाला महीना कहलाता है ।