उत्तर प्रदेश

रमज़ान और होली को लेकर पुलिस अधीक्षक अलर्ट, शांति बनाए रखने की अपील

फर्रुखाबाद में होली-रमजान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संवाद।।  तौफीक फारूकी फर्रुखाबाद

यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया जाए. वहीं फर्रुखाबाद होली त्योहार और रमजान को लेकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि रमजान और होली आपसी भाईचारे और मेलजोल के प्रतीक हैं। त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई कहा कि त्योहारों को शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने की पहल की जा रही है जिससे किसी भी तरीके का त्योहार पर कोई असर न पड़े उन्होंने कहा कि थाना एवं कोतवाली स्तर पर शांती कमेटी की बैठकर करके लोगों को जागरूक किया गया है जिससे गंगा जमुनी की संस्कृति कायम रहे।

उन्होंने कहा कि फिर भी दोनों ही त्योहारों को गंभीरता से लिया जा रहा है जिससे आसपास किसी भी तरीके का कोई विवाद उत्पन्न ना हो सके इसके लिए शांति कमेटी की बैठकों में सभी को आगाह किया जा चुका है। उन्होंने कहा पुलिस लाइन में दंगाईयों से निपटने के लिए महिला और पुलिस जवानों ने बलवा नियंत्रण का रिहर्सल किया ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जवानों के रिहर्सल को देखकर उनकी सरहाना की उन्होंने कहा कि त्योहारी माहौल में अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी