उत्तर प्रदेश

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस पेंशनर्स के राष्ट्रीय अधिवेशन में उठी पेंशन अपडेशन की मांग

पेंशन अपडेशन और पेंशन विसंगति दूर करे सरकार, पेंशनर्स ने भरी हुंकार

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस पेंशनर्स का त्रि दिवसीय चतुर्थ अखिल भारतीय अधिवेशन आगरा में शुरू

देश भर से 500 डेलिगेट्स और 50 महिलाएं राष्ट्रीय अधिवेशन में उठा रहे हैं अपने हक की आवाज

आगरा। पेंशन अपडेशन हमारा अधिकार पेंशन के लिए सेवानिवृत्ति इंश्योरेंस कर्मी आखरी दम तक भरते रहेंगे हुंकार। कुछ इसी तरह के संकल्प के साथ आगरा में नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस पेंशनर्स का त्रि दिवसीय चतुर्थ अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन का आगाज हुआ। संगठन की आगरा इकाई द्वारा अग्रसेन भवन लोहा मंडी में आयोजित अखिल भारतीय अधिवेशन 9 मार्च तक आगरा में चलेगा। संगठन के अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव अशोक राव जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के 500 डेलिगेट्स जिनमें 50 महिलाएं अपने हक की आवाज के लिए चिंतन कर रहे हैं। उन्होंने कहा इंश्योरेंस पेंशनर्स की पेंशन में पिछले 38 वर्षों से पेंशन अपडेशन नहीं हुआ है जिसकी वजह से कर्मचारियों के साथ पेंशन विसंगति की समस्या पनप रही है। अधिवेशन के पहले दिन संगठन के नेतृत्व ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हम सभी लोग अपनी हक की लड़ाई के लिए एकजुट होकर सरकार से गुहार लगाएंगे। आज के समय में बढ़ती हुई महंगाई के बाद भी इंश्योरेंस सेक्टर के पेंशनर को न्यूनतम पेंशन दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले संगठन के पदाधिकारीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को रखा था जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए समस्या समाधान के लिए पॉलिसी तैयार करने की सहमति जताई थी।

इंश्योरेंस पेंशनर के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन का इंश्योरेंस पेंशनर्स संगठन के ऑल इंडिया प्रेसिडेंट टी सी गणेश कुमार ने कहा कि अन्य केंद्रीय कर्मचारियों को पांचवें वेतन आयोग के तहत अपडेशन पेंशन दी जा रही है जबकि एलआइसी सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को आज भी चौथे वेतन आयोग के तहत पेंशन मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन लगातार समस्या समाधान के लिए प्रयासरत है और सरकार से उम्मीद है कि महंगाई को देखते हुए हम लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।

वेतन कमीशन की तरह पेंशन वृद्धि के लिए भी बने पॉलिसी
संगठन के अखिल भारतीय अधिवेशन में राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित कार्यक्रम में आए सभी डेलिगेट्स ने एक स्वर में आवाज उठाई कि पेंशन विसंगति दूर करने के लिए पे कमिशन की तरह पेंशन वृद्धि के लिए भी पॉलिसी तैयार की जाए जिससे कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या का समुचित समाधान हो सके।

1992 से पूर्व रिटायर्ड हुए निदेशक संवर्ग के पेंशनर्स को मिलती है ड्राइवर संवर्ग के समकक्ष पेंशन

संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में चिंतन जताते हुए पदाधिकारीयों ने कहा कि 31 अक्टूबर 1992 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए निदेशक संवर्ग के पेंशनर्स को एक चालक (ड्राइवर) संवर्ग के समकक्ष पेंशन मिल रही है। जो कि पेंशन विसंगति का सबसे बड़ा कारण है।

इनकी रही मौजूदगी
संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव अशोक राव जोशी, अध्यक्ष गणेश कुमार, अखिल किशोर, अश्विनी शर्मा, सुरेश बाबू सेहरा, अखिल कुमार, संजीव शर्मा, मनोज गांधी, नरोत्तम शर्मा, रमाशंकर गुप्ता, सी के सक्सेना, परमानंद, किशोर सोनकर सहित देश भर से आए डेलिगेट्स मौजूद रहे।