उत्तर प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्त्री क्लीनिक द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


आगरा,: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिवार सेवा संस्था (Estd. 1978) द्वारा संचालित स्त्री क्लीनिक ने हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और यूनाइटेड वे ऑफ दिल्ली के सहयोग से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में महिलाओं को निःशुल्क स्त्री रोग परामर्श, सामान्य स्वास्थ्य जांच, और स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच रियायती दरों पर उपलब्ध कराई गई।


इस अवसर पर डॉ. सुधांशु यादव (चिकित्सा अधिकारी, जिला कारागार आगरा) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्त्री क्लीनिक द्वारा महिलाओं को सुलभ एवं किफायती प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की। बड़ी संख्या में 100-150_____ महिलाओं ने स्त्री रोग स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, परिवार नियोजन, स्वास्थ्य निवारक देखभाल का लाभ उठाया।


“जब महिलाएं अपनी सेहत और अधिकारों के बारे में जागरूक होती हैं, तो वे अपने लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए बदलाव की वास्तुकार बन जाती हैं। अपनी CSR पहल के माध्यम से, हिताची इंडिया महिलाओं को शिक्षित करने और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता और प्रजनन अधिकारों के बारे में जागरूक हो सकें” यह संदेश डॉ. भारत कौशल, कॉर्पोरेट अधिकारी, हिताची लिमिटेड और प्रबंध निदेशक, हिताची इंडिया ने इस अवसर पर दिया।
इस दौरान, स्त्री क्लीनिक की वरिष्ठ डॉक्टर ने महिलाओं को समय पर स्क्रीनिंग और नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्वता पर जोर दिया।


क्लीनिक प्रभारी ने उपस्थित महिलाओं को आश्वासन दिया कि स्त्री क्लीनिक महिलाओं को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को स्व-देखभाल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि महिलाएं को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए। तभी वे अपने परिवारों और समुदायों की बेहतर देखभाल करने में सक्षम होंगी हैं। समग्र कल्याण के लिए आत्म-देखभाल आवश्यक है।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि महिलाएं अपने नजदीकी स्त्री क्लीनिक से किफायती दरों पर स्त्री रोग परामर्श, गर्भनिरोधक/परिवार नियोजन, सुरक्षित और कानूनी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी, प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात देखभाल, बांझपन परामर्श, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकती है। 30 स्त्री क्लीनिक, भारत के 11 राज्यों में स्थित हैं, जिनमें आगरा भी शामिल है।