उत्तर प्रदेश

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद द्वारा आयोजित इफ्तार कार्यक्रम: रमज़ान का पैग़ाम

गाज़ियाबाद। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद के नेतृत्व में रमज़ान के मुबारक मौके पर एक खास इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को आमंत्रित किया गया, जहां कुरआन ख्वानी, इफ्तार और खाने का खास इंतज़ाम किया गया। कार्यक्रम में मोहल्ले के कई परिवारों और समाज के सम्मानित लोगों ने शिरकत की, जिससे माहौल रूहानी, सौहार्दपूर्ण और भाईचारे से भरपूर हो गया।

असर और मगरिब की नमाज़ सामूहिक रूप से अदा की गई, जिसके बाद मुल्क और दुनिया में अमन-ओ-अमान के लिए दुआएं मांगी गईं। इस मौके पर ज़रूरतमंदों, बेसहारा लोगों और बेरोज़गारों के लिए बेहतर हालात की दुआ की गई, साथ ही बीमारों की सेहत और तंदुरुस्ती के लिए भी फरियाद की गई।

इंसानियत की खिदमत को आगे बढ़ाते हुए, इस मौके पर गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों में राशन भी तकसीम किया गया, ताकि वे भी रमज़ान की बरकतों और रहमतों से महरूम न रहें। मोहल्ले के कई लोगों ने इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे समाज में आपसी भाईचारा और मदद का जज़्बा और मजबूत हुआ।

रमज़ान सिर्फ एक इबादत का महीना नहीं, बल्कि इंसान को बेहतर इंसान बनने की तालीम देने वाला मुक़द्दस वक्त है। रोज़ा इंसान को सब्र, तहम्मुल (धैर्य) और खुदा पर भरोसा करने की सीख देता है। यह न सिर्फ भूख और प्यास सहने का सबक देता है, बल्कि झूठ, फरेब, नफरत और बुरी आदतों से दूर रहने की प्रेरणा देता है।

इस पाक महीने में किए गए हर छोटे से छोटे नेक काम की अहमियत होती है, और अल्लाह की बारगाह में वो कुबूल होता है। इसी जज़्बे के साथ इस बार भी कोशिश की गई कि कोई भी भूखा न रहे, हर घर में सुकून और खुशी हो, और समाज में भाईचारे और मोहब्बत की रौशनी फैले।