उत्तर प्रदेश

मुहम्मद आदिल बने ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के उत्तर प्रदेश कॉर्डिनेटर (मीडिया)

मुंबई। ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनाई हसनी द्वारा मुहम्मद आदिल  को  बोर्ड के सूचना प्रौद्योगिकी और समाचार मीडिया विभाग के मीडिया कोऑर्डिनेटर (उत्तरप्रदेश) के रूप में नामित किया गया है।

इनकी नियुक्ति पर अज़हर उमरी, सैय्यद खावर हाशमी, शबाना खंडेलवाल, निसार अहमद, सैय्यद फैज अली शाह, वासिफ अली आदि ने खुशी का इज़हार किया।