उत्तर प्रदेशदेश विदेश

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मिला सम्मान

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन साहस एवं ग्राम पंचायत सैमरा के सौजन्य से पंचायत परिसर में महिलाओं के ऊपर हो रहे शोषण विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है, जो महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक स्वतंत्रता बढ़ाने पर केंद्रित है।इस अवसर पर MRC टीम के ग्राम पंचायत महिलाओ और MRC कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे शोषण के विरूद्ध आवाजें बुलंद करने की पहल की गई। नाटक के माध्यम से बताया गया की हर नारी के उपर हो रहे हिंसा या दुर्व्यवहार से हम कैसे बचा सकते है।

कलाकारों के द्वारा नाटक का मंचन कर बताया गया की “हर सफलता के पिछे नारी का हाथ होता है, नारी नमन नारी सम्मान ही असली पहचान है, नारी घर की रौनक है, हौसले की उड़ान है, जहाँ नारी को सम्मान मिलेगा वहां समाज आगे बढेगा, महिलाओं की हंसी सशक्त समाज की निशानी है, शक्ति, प्रेम और करुणा का संगम है नारी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान संदीप कुमार जी ने कहा गया की हमारे समाज में हमें बच्चियों के जन्म से ही समानता का अधिकार देना चाहिए, अगर घर से बच्चियों को समानता का अधिकार मिलेगा, बेटी को शिक्षा, खेलने, स्वतंत्रता आदि भी समान मिलनी चाहिए।

नारी शक्ति की एक कहावत “आँखों में ढूध और आँचल में पानी” इसको बदलने की जरुरत है एक अबला से सबला बनने की जो यात्रा है उसकी शुरुआत आप बने उन्होंने नुक्कड़ नाटक की तारीफ़ करते हुए कहा की इस नाटक के माध्यम से ये दिखाया गया की कैसे एक अबला नारी को काम के बदले कम पैसा दिया जाता है, उसे कैसे परिवार के द्वारा प्रतारित किया जाता है एवं उससे बचने के लिए कैसे महिला हेल्पलाइन और पुलिस की मदद ले सकते है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक कसीम बेगम RCF रिषव कुमार JSF अमित कुमार और पंकज , छाया , शबाना , पूनम साथी उपस्थित रहे ।