आगरा। रमजान के पवित्र महीने में शाह मार्केट के पीछे जज कंपाउंड में आलम शाह बुखारी मस्जिद ( टीले वाली मस्जिद) में 7 दिन का शबीना (विशेष नमाज) हाफ़िज़ वासिफ ने मुकम्मल करवाया।
फुरकान अत्तारी ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया और कुरान शरीफ की फजीलत का बयान किया।नाते रसूल ख्वानी के साथ देश में अमन चैन की दुआ की गई।
तराबी में कुरान मुकम्मल होने पर शहर की हर मस्जिद से अमन और भाईचारे के संदेश के साथ दुआए की जाती है
शबीने का एहतमाम एडवोकेट हाजी शानू कुरैशी ने किया।
जिसमें मुख्य रूप से जज आतिफ सिद्दीकी साहब, सलीम चाचा, नवेद, सलमान शूज़ इंपोरियम, असलम सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।