उत्तर प्रदेश

लायंस क्लब प्रयास के होली मिलन में ब्रज उत्सव की धूम

आज बिरज में होली रे रसिया …. कान्हा ऐसो चटक रंग डालो .. गीतों की धूम

लायंस क्लब के होली मिलन में दिखा सामाजिक सद्भाव का “प्रयास”

आगरा। लायंस क्लब प्रयास द्वारा उपनिषद फार्म हाउस दयालबाग में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट संजीव मित्तल, अध्यक्ष आशु मित्तल, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल और क्लब सदस्यों ने श्री बांके बिहारी और राधा रानी के चित्र पर रंग गुलाल लगाकर किया। आपसी सद्भाव और मेल मिलाप के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब प्रयास के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जैसे ही डीजे की धुन पर आज बिरज में होली रे रसिया …. कान्हा ऐसो चटक रंग डारो…. की धूम सुनाई दी हर कोई नृत्य करने पर मजबूर हो गया। क्लब के सभी सदस्यों ने जमकर नाच गाना करते हुए फूलों की होली खेली।

राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी बनी आकर्षण
लायंस क्लब प्रयास द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में ब्रज के कलाकारों द्वारा ब्रिज की होली प्रस्तुत करते हुए राधा रानी की मनमोहक झांकी निकाली गई। झांकी को देखकर हर कोई बोलने लगा आज तो आगरा बना वृंदावन।
इस अवसर पर लायंस क्लब प्रयास के अध्यक्ष आशु मित्तल ने बताया कि हमारे त्योहार हमारी संस्कृति संस्कार और सामाजिक सद्भाव के प्रेरणा स्रोत हैं।
संगठन की कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल ने बताया कि लायंस क्लब प्रयास का हमेशा प्रयास रहता है कि समाज सेवा के साथ-साथ संगठन से जुड़े हुए सभी सदस्य भारतीय त्योहार को प्रेम सद्भाव के साथ मनाएं।

इनकी रही मौजूदगी
लायंस क्लब आगरा प्रयास द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में अध्यक्ष आशु मित्तल, संजीव मित्तल, सचिव मनीष बंसल, परिणिता बंसल, शिप्रा बंसल, रोहित बंसल, नूतन बजाज, बॉबी बजाज, पद्मिनी सुराना, डॉ संदीप, पारुल अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दिव्या गोयल, सोनाली खंडेलवाल, मीनाक्षी मोहन, अल्पना कोचर, गरिमा हेमदेव, नीति जुनेजा सहित संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।