उत्तर प्रदेश

7 कन्याओ का राम जानकी सामूहिक विवाह समारोह

लखनऊ। अवर हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन व अखिल भारतीय वैश्य महा सगठन के तत्वावधान में आज 5 वा राम जानकी सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन अग्रसेन भवन,किदवई नगर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि में सांसद रमेश अवस्थी व विशिष्ट अतिथि विधायक महेश त्रिवेदी व प्रकाश पाल ने शिरकत किया। 7 घोड़े पर सजे दूल्हे आकर्षित का केंद्र बिंदु रहे। अवर हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की टीम के साथ दूल्हे के परिवार नाचते चल रहे थे। दरवाजे पर कन्या पक्ष के लोगों ने बारात का स्वागत व अभिनन्दन किया। मंत्र उच्चारण के साथ जयमाल हुआ।  अतिथियों ने ताली बजाकर स्वागत किया।

इसमें प्रमुख रूप से आदित्य पोद्दार, वेद प्रकाश अग्रवाल, गोपाल तुलसियान , गिरिराज अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल,राम अग्रवाल,मनोज गुप्ता,सुरभि द्विवेदी, कृष्णा शर्मा, विनीता अग्रवाल,इला बाजपेई आदि लोगो ने विशेष सहयोग किया।