उत्तर प्रदेश

दरगाह हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह. पर हुआ इफ़्तार का आयोजन

आगरा। हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रह. की महाना फातिहा पर इफ्तार का एहतमाम किया गया।

नमाज़ ए अस्र के बाद हज़रत के आस्ताने पर चादर पोशी गुल पोशी की गई, इसके बाद रोज़ा इफ्तार का एहतमाम हुआ।

इफ्तार में खास तौर पर  हज़रत किबला सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई, सज्जादानशीन और मुतावल्ली, नायब सज्जादगान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, सैय्यद ईशात अली अबुल उलाई और सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई, सैय्यद अरीब अली, सैय्यद शहाब अली, सैय्यद अज़हर अली, मुहम्मद आदिल, मुहम्मद जावेद, सैय्यद शाहीन हाशमी, सलमान मजहर के साथ सूफी हज़रात व जायरीन शिरकत की।