संवाद।। सादिक जलाल(8800785167)
नई दिल्ली। भारत के पहले और एकमात्र स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएसआई मंत्रा के निर्माता एसएस इनोवेशन्स ने एसएसआई मंत्रा टेली-सिंक मोबाइल युनिट- एसएसआई मंत्राएम का अनावरण किया, जो भारत में अपनी तरह की पहली मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी युनिट है। यह क्रान्तिकारी युनिट, ‘टेलीसर्जरी ऑन व्हील्स’ के रूप मे डिज़ाइन की गई है जो आधुनिक सर्जिकल केयर को मरीज़ो के करीब लेकर आएगी। इसके द्वारा सर्जन रियल-टाईम मे आपसी सहयोग के साथ रिमोट तरीकों से, न्यूनतम लेटेंसी के साथ प्रक्रिया कर सकेंगे और इसके लिए मार्गदर्शन दे सकेंगे। भारतबेंज़ 1824 चेसीज़ पर निर्मित एसएसआई मंत्राएम का ग्रॉस व्हीकल वेट रेटिंग 18500 किलोग्राम है, इसकी लंबाई 11.9 मीटर, चौड़ाई 2.59 मीटर और उंचाई 3.49 मीटर है। एसएसआई मंत्राएम की कुल लागत में तकरीबन रु 1.3 करोड़ के संरचनात्मक संशोधन शामिल है। हालांकि एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम में यह लागत शामिल नहीं है,जिसकी कीमत फीचर्स और रोबोटिक आर्म कॉन्फीगरेशन्स के आधार पर विविध है। एसएसआई ने सोच-समझ कर पूरी बस संरचना को कस्टम-डिज़ाइन किया है, जिसमे वाइब्रेशन को न्यूनतम करने और रोबोटिक सिस्टम को सुरक्षित बनाने के लिए बेस एवं लॉकिंग प्रणाली शामिल है। एक्चुएटर-बेस्ड पेशेंट साईड कार्ट सटीकता और स्थिरता देते हैं, वहीं कस्टम पावर और डेटा सर्कुटरी सुगम संचालन को सुनिश्चित करते हैं। एक्सपेंडेबल बिन स्पेस में सर्जरी से जुड़े ज़रूरी सामान रहते हैं और एयर सस्पेंशन सिस्टम सड़क पर वाइब्रेशन को कम कर संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को सुरक्षित करता है। निर्धारित माउंटिंग पॉइन्ट्स एवं लॉकिंग सिस्टम इक्विपमेन्ट इंटीग्रेशन को सुनिश्चित करता है, सिस्टम ईएमआई/ईएमसी- कम्प्लायन्ट है जो इलेक्ट्रिकल इंटरफेरे ंस को रोकता है। वंचित क्षेत्रों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया एसएसआई मंत्राएम बैकअप पावर सिस्टम से युक्त है, इसमे ऑनबोर्ड 5किलोवॉट एम्पियर जनरेटर, एक्सटर्नल पावर कम्पेटिबिलिटी शामिल हैं जा रिमोट लोकेशन में भी टेलीसर्जरी की निर्बाध क्षमता को सुनिश्चित करती है। इसका 380 लीटर का ई ंधन टैंक लम्बी यात्रा को सुनिश्चित करता है, तथा ग्रामीण एवं दूर-दराज के इलाकों में परिवहन को आसान बनाता है। हाई-स्पीड टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम और सैटेलाईट कनेक्टिविटी में आर एण्ड डी क्षमता के साथ इस युनिट मे ं सबसे मुश्किल इलाकों के लिए भी रिमोट टेलीरोबोटिक सर्जरी को संभव करने की क्षमता है। एसएसआई मंत्राएम के लॉन्च पर बात करते हुए डॉ सुधीर वास्तव, संस्थापक एवं चेयरमैन, एसएस इनोवेशन्स ने कहा, ‘‘एसएसआई मंत्राएम एक मोबाइल टेलीसर्जिकल निट से कहीं बढ़कर है।

एसएसआई मंत्राएम को विशेष एंटरेन्स और रैम्प के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो रोबोटिक सिस्टम के मुवमेन्ट को सुरक्षित बनाती है। इसकी लॉकिंग प्रणाली वाइब्रेशन को न्यूनतम करती है और एक्चुएटर आधारित कार्ट कैलिबरेशन को बनाए रखते हैं। एक्चुएटर पर आधारित डिज़ाइन सुनिश्चित करता है कि मरीज की साईड वाली कार्ट अपनी जगह पर मजबूती से टिकी रह । साथ ही कैलिबरेशन और रोबोटिक आर्म भी सटीक स्थिति मे बने रहें। स्थान को नुकूलित रने के लिए इस युनिट में एक एक्सपेंडेबल केबिन है, जिसमें म ेडिकल स्टाफ के लिए पर्याप्त स्थान है, जो लीसर्जिकल में मदद करता है। साथ ही र्कइ एंटरी और एक्ज़िट पॉइन्ट कर्म चारियों और उपकरणों के मुवमेन्ट को सान बनाते हैं। प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और फोकस को बनाए रखने के लिए अलग स ड्राइवर केबिन है, जिससे मरीज का क्षेत्र ड्राइविंग के कम्पार्टमेन्ट से अलग रहता है और सर्जरी निर्बाध तरीक से हो जाती है। यह पहल सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं है यह सभी बाधाओ को दूर कर जीवनरक्षक, विश्वस्तरीय सर्जिकल केयर को सबसे सुदूर इलाकों में भी सुलभ बनाती है।