संवाद।। तौफीक फारूकी
भारत ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीत दर्ज कर ली है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की है। भारत ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया है।
फर्रुखाबाद पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत तहसीन सिद्दीकी ने भारत की जीत को ऐतिहासिक बताया है। तहसीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ऐतिहासिक विजय… चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय तहसीन सिद्दीकी ने कहा एक बार फिर साबित कर दिया चैंपियन हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी मेहनत, जुनून और जज्बे ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। गर्व से कहो, हम भारतीय हैं में शानदार जीत हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। इस जीत पर पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है शानदार जीत, बॉयज आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है।