आगरा। रमजान माह में होली के दिन. नमाज-ए-जुमा के जुमा के ताल्लुक से इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी की पहल और मुफ्ती-ए-शहर मुहम्मद मुदस्सिर खान कादरी व मुफ्ती -ए-शहर मुहम्मद इमरान कासमी के मशवरे से यह तय किया किया गया है कि होली के रोज़ पढ़ने वाले जुमे की नमाज के वक्त में बदलाव किया जायेगा। जिससे सुलह कुल की नगरी में अमान कायम रहे। किसी को किसी तरह की बदअमनी फैलाने का मौका न मिले।
मुफ्ती मुदस्सिर खान कादरी ने कहा कि जामा मस्जिद में नमाज जुमा का वक्त 2:30 बजे तय किया गया है। जिन इलाकों में होली होती है वहाँ इमाम अपने हिसाब से मस्जिद में नमाज का वक्त तय कर लें।
मुफ्ती इमरान कासमी ने कहा कि प्रशासन के हर कदम में हम साथ है। किसी भी तरह से उन लोगों को ताकत नहीं मिलनी चाहिये जो हिन्दू मुस्लिम एकता के दुश्मन है। शहर आगरा को अमन व अमान की मिसाल पेश करनी है।
मशवरे में हाजी पठान, अयाज भाई (सदस्य भाई०एल०ए०), शरीफ, काल उपाध्यक्ष (अईि०एल०ए०) आदि शामिल है।