उत्तर प्रदेश

निःशुल्क चिकित्सा और दवाई वितरण शिविर का आयोजन


आगरा। एस एम चैरिटेबिल ट्रस्ट, और ए एम पी के तत्वधान में उमरी पब्लिक स्कूल में निशुल्क चिकित्सा और दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें  डॉ प्रभात सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ निखिल गुप्ता ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने करीब 500 मरीजों को चिकित्सीय परीक्षण कर दवाई वितरित की।

सैय्यद मोहत्शिम अली आगरा चेप्टर इंचार्ज (ए एम पी )ने कहा कि ए एम पी समय समय पर सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है। आज उमरी पब्लिक स्कूल में हैं । कोशिश यही है कि आम जन जो डॉक्टरों तक नहीं पहुंच पाता तो हम शिविर के माध्यम से उन तक पहुंच जाए।

डॉ प्रभात सिंह ने कहा कि अक्सर अस्थि में छोटे छोटे दर्द को गरीब जनता अनदेखा कर देती है। जो आगे जाकर बड़ा रोग बन सकता है। चिकित्सा शिविर के जरिए हम जनता के बीच जाकर उनको अस्थि की बीमारियों को समझे हुए उनको सलाह के साथ साथ उपचार भी करते है। मैं अपनी सेवाएं इसी मकसद को ध्यान में रख कर वेदांत ज्वाइंट केयर कारगिल पश्चिमी पुरी रोड पर दे रहा हु।

डॉ निखिल गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण और तमाम विटामिन की कमी की वजह और आंखों की छोटी छोटी बीमारियों को अनदेखा करने की वजह से आंखों की रोशनी को खतरा बढ़ता जा रहा है। शिविर के माध्यम से लोगों के आंखों के मर्ज को देखा जाता है उनको दवा दी जाती है। उनको जागरूक किया जाता है।

प्रबंधक अज़हर उमरी ने कहा कि स्कूल समय समय पर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होकर आमजन को फायदा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। मालिन बस्तियों में आज भी चिकित्सा सुविधा की कमी है। मालिन बस्तियों के लोगों में चिकित्सा जागरूक नहीं है।